भारत में iPhone बनाए एप्‍पल तो सरकार रियायत देने को तैयार: रविशंकर प्रसाद

मोदी सराकर ने साफ किया है कि अगर एप्‍पल भारत में iPhone की प्रोडक्‍शन यूनिट खोलने के लिए नियमों में लचीलापन चाहती है तो वह इसके लिए तैयार है। आईटी मिनिस्‍टर रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि देश में आईफोन की मेकिंग के लिए सरकार एप्‍पल के साथ नियमों को ढील देने के लिए बातचीत पर तैयार है। प्रसान ने कहा कि देश नेगोशिएशन के लिए ओपन और फ्लैक्सिबल है। प्रसाद ने साफ किया कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत में अगर एप्‍पल अपना प्रोडक्‍शन सेंटर खोलती है तो यह उसके लिए घाटे का सौदा नहीं होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीज में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार एप्‍पल के लिए सहयोग बढ़ाने की प्रक्रिया में है। देखते हैं कि उनकी (एप्‍पल) ओर से क्‍या जवाब आता है। फिलहाल हम यही कह सकते हैं कि मौजूदा संभानाओं को दखते हुए अगर एप्‍पल भारत आती है तो यह उनके लिए घाटे का सौदा नहीं होगा। हालांकि हम अब भी उन के औपचारिक प्रस्‍ताव का इंतजार है। प्रसाद ने दावा किया कि स्‍मार्टफोन कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा घरेलू बाजार और एक्‍सपोर्ट पोटेंशियल डेस्टिनेशन साबित होगा। प्रसाद के मुताबिक, एप्‍पल जैसी ग्‍लोबल मोबाइल मेकर्स के लिए भारत सिर्फ एक बड़ा कन्‍ज्‍यूमर मार्केट ही नहीं है, बल्कि यह मजबूत एक्‍सपोर्ट हब की भी क्षमता रखता है। सरकार इसके लिए एप्‍पल को अपनी ओर से प्रस्‍ताव भेजा है। हालांकि उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2soFYDy

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत