2.45 लाख रु. में लगाएं हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट, सालाना 14 लाख तक हो सकती है इनकम

अगर आपको लो कॉस्‍ट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप हनी (शहद) प्रोसेसिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको ज्‍यादा पैसा भी नहीं लगाना पड़ेगा और सरकार भी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की तरफ से आपका पूरा सपोर्ट भी करेगी। दरअसल, सरकार KVIC के माध्‍यम से विलेज इंडस्‍ट्री को प्रमोट करने के लिए 90 फीसदी लोन और 25 फीसदी सब्सिडी देती है और हनी हाउस और हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट को विलेज इंडस्‍ट्री की कैटेगिरी में माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सरकार की मदद से अच्‍छा खासा बिजनेस चला सकता है। तैयार करें प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट अगर आप लोन लेकर हनी हाउस बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको ज्‍यादा मशक्‍कत नहीं करनी पड़ेगी। KVIC की वेबसाइट पर इस बिजनेस की मॉडल रिपोर्ट अपलोड की गई है। इस मॉडल रिपोर्ट के आधार पर आप खुद ही अपनी प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार कर अपने जिले में स्थित खादी कमीशन के जिला कार्यालय में अप्‍लाई कर सकते हैं। 2.45 लाख का करना होगा इंतजाम अगर आप KVIC के मॉडल प्रोजेक्‍ट को ही आधार मान लें तो आपको प्रोजेक्‍ट शुरू करने के लिए 24.57 लाख रुपए के फंड की जरूरत पड़ेगी। इसमें से 2.45 लाख रुपए आपके पास होने चाहिए। इसमें से 15.97 लाख रुपए का बैंक लोन और 6.15 लाख (सब्सिडी) रुपए सरकार देगी।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2tLEunA

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत