घर में सामान बनाकर ऑनलाइन करें बिजनेस, सरकार दे रही है 'फ्री' मौका

महिलाओं को घर में बैठे-बैठे कुछ न कुछ बनाने का शौक रहता है, लेकिन यही शौक यदि बिजनेस का रूप ले ले तो आप अच्‍छी खासी कमाई भी कर सकती हैं। खासकर तब, जब सरकार आपको यह मौका दे, वह भी ऑनलाइन...। दरअसल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुछ समय पहले Mahila E-haat की शुरुआत की है। इस ई-हाट में कोई भी महिला ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराकर बिजनेस शुरू कर सकती है। सरकार इसका कोई चार्ज भी आपसे नहीं लेगी। कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन अगर महिला ई-हाट से जुड़कर बिजनेस करना चाहती हैं तो आप सबसे पहले इस लिंक https://ift.tt/2Ku5sr6 पर क्लिक करें । यहां आपसे मांगी गई डिटेल भरनी होगी। इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना जरूरी है। बाकी डिटेल भरने के बाद आप जैसे ही अंत में सबमिट करेंगे तो आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा। कैसे शुरू करें बिजनेस रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद आप को एक यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा। जिससे आप अपना अकाउंट मेनटेन कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए आपने जो भी प्रोडक्‍ट घर पर बनाया है, उसकी एक अच्‍छी सी फोटो खींच कर महिला ई-हाट पोर्टल पर अपलोड कर दें। इस फोटो के साथ ही प्रोडक्‍ट की डिटेल भी दें और कॉस्‍ट भी बताएं।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2tFucpT

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत