सभी लोग बिल मांगें तो जीएसटी दरों में आ सकती है पांच फीसदी तक की कमी, सरकार चलाएगी जागरुकता अभियान

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यदि सभी लोग कोई भी सामान खरीदते समय दुकानदार से बिल मांगें तो जीएसटी दरों में चार से पांच फीसदी तक की कमी आ सकती है। गोयल ने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बिल मांगों अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए सेलिब्रिटीज को ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा। पीएम और जेटली को जाता है श्रेय शनिवार को गोयल ने जीएसटी के लागू होने के एक वर्ष पूर्व होने की पूर्व संध्या पर यहां संवादददाताओं से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि भारत जैसे देश बड़े देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स (जीएसटी) के सफलतापूर्वक लागू किए जाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली को जाता है। इन दोनों के अथक प्रयासों से ही जीएसटी को हकीकत में बदला जा सका है। इन दोनों ने मिलकर देश के सभी राज्यों के बीच विश्वास का माहौल बनाया जिससे राज्यों ने जीएसटी को लागू करने में पूरा सहयोग किया। चलाएंगे बिल मांगों अभियान उन्होंने मीडिया से स्वच्छता अभियान की तरह ही जीएसटी के तहत बिल मांगने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि यदि सब लोग बिल लेने लगेंगें तो उससे जीएसटी रेवेन्‍यू कलेक्‍शन बढ़ेगा, जिसका फायदा उपभोक्ताओं को भी होगा और राष्ट्र के विकास के लिए भी अधिक राशि मिल सकेगी।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2MCAopD

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत