GST के एक साल पर रियल्टी चेक: छोटे कारोबारियों को लालफीताशाही से राहत, लेकिन अभी बनी हुई हैं कई परेशानी
 आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को लागू हुए एक साल हो पूरा हो गया है। इस एक साल में 1.11 करोड़ से ज्यादा कारोबारी रजिस्टर्ड हो चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार की परेशानी है कि अभी भी केवल 1% कारोबारी ही 80% टैक्स चुका रहे हैं। मोदी सरकार ने एक साल पहले GST लागू होने पर कहा था कि न केवल इससे टैक्स चोरी रुकेगी बल्कि कारोबारियों के बिजनेस करना आसान हो जाएगा। साथ ही देश की इकोनॉमी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा ऑर्गनाइज्ड होगी। एक साल में इन दावों का क्या हुआ इस पर moneybhaskar.com ने एक रियल्टी चेक किया है, जिसमें कारोबारियों ने बताया है कि उन्हें क्या फायदा हुआ, क्या नुकसान हुआ और किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी।
आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को लागू हुए एक साल हो पूरा हो गया है। इस एक साल में 1.11 करोड़ से ज्यादा कारोबारी रजिस्टर्ड हो चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार की परेशानी है कि अभी भी केवल 1% कारोबारी ही 80% टैक्स चुका रहे हैं। मोदी सरकार ने एक साल पहले GST लागू होने पर कहा था कि न केवल इससे टैक्स चोरी रुकेगी बल्कि कारोबारियों के बिजनेस करना आसान हो जाएगा। साथ ही देश की इकोनॉमी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा ऑर्गनाइज्ड होगी। एक साल में इन दावों का क्या हुआ इस पर moneybhaskar.com ने एक रियल्टी चेक किया है, जिसमें कारोबारियों ने बताया है कि उन्हें क्या फायदा हुआ, क्या नुकसान हुआ और किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी।from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2lP9U9f
Comments
Post a Comment