15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

अगर आप सेनेटरी नेपकिन (sanitary napkin) बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार मुद्रा स्‍कीम के माध्‍यम से आपको 90 फीसदी लोन दे रही है। आप मात्र 15 हजार रुपए लगाकर सेनेटरी नेपकिन यूनिट लगा सकते हैं, जिससे आप पहले साल में 1 लाख 10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, जबकि अगले साल से आपका प्रॉफिट 2 लाख रुपए तक हो सकता है। जबकि हाल ही में सरकार ने जिस तरह सेनेटरी नेपकिन से जीएसटी समाप्‍त किया है, उससे आपके प्रॉफिट और बढ़ सकता है। 16X16 के कमरे में लगा सकते हैं यूनिट मुद्रा स्‍कीम के तहत जिन प्रोजेक्‍ट्स को लोन दिया जा सकता है, उनके लिए सरकार की ओर से कुछ प्रोजेक्‍ट्स रिपोर्ट तैयार की हैं। इसके लिए बकायदा स्‍टडी करने के बाद मुद्रा की वेबसाइट पर ये रिपोर्ट अपलोड की गई हैं। इनमें से एक है सेनेटरी नेपकिन बिजनेस। रिपोर्ट में रोजाना 1440 नेपकिन बनाने की यूनिट के बारे में बताया गया है, आठ नेपकिन एक पैकेट में पैक किए जाएं तो रोजाना 180 पैकेट का प्रोडक्‍शन किया जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप सेनेटरी नेपकिन का छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप केवल 16X16 फुट के कमरे में यह यूनिट लगा सकते हैं। कितने में शुरू होगा प्रोजेक्‍ट यह प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट बताती है कि अगर आप 180 पैकेट रोजाना प्रोडक्‍शन के लिए यूनिट लगाते हैं आपका प्रोजेक्‍ट 1 लाख 45 हजार रुपए में शुरू हो जाएगा। क्‍योंकि आपको 90 फीसदी यानि 1.30 लाख रुपए का मुद्रा लोन मिल जाएगा तो आपको अपनी ओर से 15 हजार रुपए ही लगाने होंगे।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2LsXmU0

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत