
अडानी और वेदांता जैसे कॉरपोरेट समूहों को मात देते हुए सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC ने आंध्र प्रदेश की एक खान में गोल्ड माइनिंग का ठेका हासिल किया है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ई-ऑक्शन के लिए हुई बिडिंग में NMDC ने सबसे ऊंची बोली लगाई। NMDC के चेयरमैन बैजेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी इस प्रोजेक्ट पर करीब 5.83 करोड़ डॉलर (करीब 380 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2O0lEBQ
Comments
Post a Comment