एंटी प्रॉफिटीयरिंग अथॉरिटी का Airtel-Indigo को नोटिस, पूछा-GST से दरों में कमी की गुंजाइश बनी

GST एंटी प्रॉफिटीयरिंग अथॉरिटी ने टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel और किफायती सेवाएं देने वाली Indigo से पूछा है कि इनपुट्स पर गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) या क्रेडिट की मंजूरी दिए जाने के बाद कीमतों में कमी की गुंजाइश बनी है। एक सूत्र ने बताया कि नेशनल एंटी प्रॉफिटीयरिंग अथॉरिटी (एनएए) ने टेलिकॉम और एविएशन सेक्टर में कीमतों पर GST के असर को स्वतः संज्ञान लेते हुए सेक्टर्स की मार्केट लीडर्स से उनको मिले इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के बेनिफिट्स की गणना करने के लिए कहा है, साथ ही उनसे पूछा है कि क्या यह कंज्यूमर्स को फायदा देने के लिहाज से पर्याप्त था। सूत्र ने कहा, ‘कंपनियों से एक पखवाड़े के भीतर अपनी गणना से जुड़ी डिटेल जमा करने के लिए कहा गया है।’

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2veEE7L

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत