गैस विवाद: सरकार के खिलाफ RIL की बड़ी जीत, ट्रिब्यूनल ने सरकार के दावे को किया खारिज, 56.44 करोड़ मुआवजा देने का आदेश

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने गैस विवाद मामले में सरकार के खिलाफ आर्बिट्रेशन केस जीता है। इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल (International Arbitration Tribunal) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओएनजीसी के ब्लॉक से गैस निकालने के मामले में भारत सरकार का दावा खारिज कर दिया है। ओएनजीसी के केजी बेसिन फील्ड से गैस निकालने को लेकर सरकार और कंपनी आमने-सामने थी। सरकार ने हर्जाने के तौर पर 1.55 अरब डॉलर का दावा किया था। ट्रिब्यूनल ने इसके साथ ही RIL और उसके भागीदारों को 83 लाख डॉलर (56.44 करोड़ रुपए) का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2vtQHhM

Comments

Popular posts from this blog

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

क्रेडिट मार्केट में मंदी, साल 2018 के मुकाबले कम तादाद में लिया गया लोन

15 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, अब हर महीने 1.5 लाख रु कर रहा है कमाई