
अपना बिजनेस शुरू करना तो कई लोगों का सपना होता है। लेकिन यह शख्स जब नींद से जागा तो उसके सामने 2,000 करोड़ रुपए का बिजनेस का आइडिया था। यह कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है। दरअसल, अमेरिका के माइक लिंडेल को अपने बिजनेस का आइडिया सपने में मिला और उन्होंने सपने से मिले आइडिया को हकीकत में बदला। आज उनका कारोबार 2,100 करोड़ रुपए (30 करोड़ डॉलर) का हो गया है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2wDi1L4
Comments
Post a Comment