
आने वाले एक सितंबर से एक साथ कई नियम बदलने वाले हैं। इनका हमारी लाइफ पर सीधा असर पड़ने जा रहा है। जिन नियमों में बदलाव होने जा रहा है उसमें, रेलवे से लेकर बैंक जैसे नियम शामिल हैं। मसलन एक सितंबर या इसके बाद आईटीर फाइल करने वालों को जुर्माना देना होगा। इसी तरह अब लोगों को मुफ्त में 10 लाख का रेलवे ट्रैवेल इंश्योरेंस भी नहीं मिलेगा। आपकी कार-बाइक के ईंश्योरेंस से जुड़े नियम भी अब बदल चुके हैं। आइए जानते हैं इन्हीं बदलावां के बारे में.....
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2PfCZai
Comments
Post a Comment