एक कुत्‍ते से हो सकती है 5 लाख रु. सालाना तक इनकम, लगाने होंगे बस 50 हजार

अगर आप मात्र 40 से 50 हजार रुपए में ऐसा कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं, जिसमें मेहनत भी ज्‍यादा न हो और साल भर में 4 से 5 लाख रुपए की कमाई हो जाए तो आप डॉग फार्मिंग करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं। यानी कि एक कुत्‍ता (फीमेल डॉग) पालिए और साल भर में 10 से 12 पपी बेच कर कमाई की जाए। इसके लिए आपको अलग से जगह लेने की भी जरूरत नहीं है, आप घर पर भी यह काम कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में डॉग फार्मिंग मेट्रो सिटीज ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा है। आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। कैसे करें शुरुआत कुछ खास किस्‍म के बेहद खूबसूरत से दिखने वाले नस्‍ल के कुत्‍तों को घर में रखने का चलन बेहद तेजी से बढ़ रहा है। ये कुत्‍ते न केवल आपके साथ खेल कर टेंशन फ्री रखने में मदद करते हैं और आपके बच्‍चों का मनोरंजन करते हैं। किसी एक खास ब्रीड की फीमेल डॉग बाजार में 40 से 50 हजार रुपए मिल जाती है। बस आपको यह फीमेल डॉग खरीदनी है और उसे पालना है और कुछ समय बाद इन्‍सेमनेट (गर्भाधन) कराकर आप कुछ समय बाद पैदा होने वाले बच्‍चे बेचकर कमाई कर सकते हैं। 4से 6 माह का लगता है समय आप जब फीमेल डॉग खरीदें तो उसकी उम्र लगभग 6 माह होनी चाहिए, जो 10 महीने की उम्र होने तक हीट पर आती है और मेल डॉग से 20 हजार रुपए या एक बच्‍चे के बदले मीटिंग करवाकर गर्भाधान करवा सकते हैं। 55 से 60 दिन के बाद बच्‍चे होंगे, जिन्‍हें दो महीने बाद बेचा जा सकता है। इस काम में आप सोशल मीडिया या ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं, जैसे ही, आप पपी बेचने की सूचना देंगे, आपके पास ऑर्डर आने लगेंगे।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2ND63bi

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत