
Xiaomi की नई सीरीज Poco F1 की सेल बुधवार शुरू हुई और 5 मिनट में खत्म भी हो गई। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस दौरान कंपनी ने 5 मिनट में ही करीब 1 लाख से ज्यादा Poco F1 स्मार्टफोन की सेल की है। ऐसे में हर सेकंड लगभग 300 से ज्यादा फोन बिके। इसके अलावा Poco India ने ट्वीट करके बताया कि इस ब्रांड ने 5 मिनट में 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस तरह से यह फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे बड़ी फ्लैगशिप सेल रहा।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2PhsYtq
Comments
Post a Comment