आने वाली हैं दो लाख नौकरियां, 3 दिन की यह ट्रेनिंग आएगी आपके काम

आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले दिनों में 2 लाख से अधिक नौकरियां आएंगी। ये नौकरियां हेल्थ केयर सेक्टर से होंगे, लेकिन हेल्थ केयर को लेकर अनुभव की बहुत जरूरत पड़ेगी। ऐसे समय में, केंद्र सरकार की एजेंसी इंस्टीट्यूट फॉर डिजाइन ऑफ इलेक्ट्रिकल मेशरिंग इंस्ट्रयूमेंट (IDEMI) की ओर से तीन दिन का एक कोर्स आपके काम आ सकता है। आइए, जानते हैं कि गर्वनमेंट सर्टिफिकेट प्रोफेशनल कोर्स ऑन हॉस्पिटल मैनेजमेंट क्या है और आप कैसे इस कोर्स को कर सकते हैं। क्या सीखेंगे आप तीन दिन के इस कोर्स के दौरान आपको विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टैंडर्ड्स की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आपको निम्न जानकारी भी दी जाएंगी। - क्वालिटी मैनेजमेंट - अस्पताल में स्टाफ और पेशेंट के संबंध - अस्पताल में स्टाफ और रोगी के बीच कॉम्युनिकेशन के तरीके - प्रमुख अस्पताल सर्विसेज, जैसे : इमरजैंसी, एंबुलैंस, डायग्नोस्टिक सर्विस, फार्मेसी, कैज्युल्टी आदि - एनएबीएच एकरिडेशन - इलाज के दौरान सहमति लेना, जो कि कानूनन जरूरी हैं - मेडिको लीगल इश्यूज यानी कि इलाज के दौरान कानून संबंधी सावधानियां - अस्पतालों में सेफ्टी मैनेजमेंट - अस्पतालों में आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2OipSIN

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत