पैसे की है जरूरत तो लोन की बजाय अपनाएं ये तरकीबें

किसी भी प्रोजेक्ट या काम के लिए पैसा जुटाना उस पूरे प्रोजेक्ट का सबसे मुश्किल और अहम हिस्सा होता है। फाइनेंस में कर्ज को फंडिंग को सबसे सस्ता सोर्स माना जाता है। हालांकि कई बार लोग कर्ज उठाना नहीं चाहते या फिर उठा नहीं सकते। ऐसे लोगों के पैसा जुटाने के लिए अल्टरनेटिव फंडिंग काफी मददगार साबित होती है। क्या है अल्टरनेटिव फंडिंग - आज कल बिजनेस आइडिया के लिए फंड जुटाना भी एक बिजनेस बनता जा रहा। - प्रोजेक्ट में जुड़े जोखिम के हिसाब से फंड जुटाने के लिए कई नए तरीके सामने आ चुके हैं। - इन अल्टरनेटिव फंड में पैसा कर्ज के रूप में नहीं दिया जाता, हालांकि पैसा लगाने वाले आपसे रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। - जोखिम ज्यादा होने की वजह से निवेशक बिजनेस मॉडल और आइडिया के आधार पर ही फंड करते हैं। क्राउड फंडिंग - ज्यादा जोखिम वाले प्रोजेक्ट के लिए क्राउड फंडिंग का रास्ता सबसे कारगर होता है। - मूवी, म्यूजिक जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए भारत में क्राउड फंडिंग का सहारा लिया जा रहा है। - क्राउड फंडिंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों से थोड़ी थोड़ी रकम ली जाती है। इससे पैसा लगाने वाले किसी एक निवेशक पर जोखिम न के बराबर रहता है। - पैसा जुटाने वाले अपने स्तर पर निवेशकों को रिटर्न ऑफर कर सकते हैं। इसमें पैसे से लेकर प्रोजेक्ट में उनका नाम तक कुछ भी हो सकता है। - क्राउड फंडिंग एक कॉन्सेप्ट है, जहां आप फैमिली और फ्रेंड्स से फंड जुटाना शुरू कर सकते हैं। वहीं, दुनिया भर में कई वेबसाइट भी इस काम में लगी हैं। भारत मेंketto.org का दावा है कि उनके प्लेटफार्म के जरिए 30 हजार से ज्यादा फंडरेजर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा उठा चुके हैं। - वहीं यूट्यूब और फेसबुक के जरिए भी क्राउड फंडिंग आम हो चुकी है। फेमस यूट्यूब स्टार शंकर टकर अपने फैंस के जरिए भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ 6 दिन में 18 लाख रुपए जुटा चुके हैं।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2IvAfDP

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत