IL&FS की डूबती नैया को एलआईसी एवं ओरिक्स का सहारा, रिजर्व बैंक सक्रिय

आईएलएंडएफएस की डूबती नैया को अब एलआईसी व जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन का सहारा दिख रहा है। मौजूदा नकदी संकट से उबरने के लिए आईएलएंडएफएस ने अपने शेयरधारकों से 4500 करोड़ रुपये की मांग की है। कंपनी में एलआईसी की 25.34 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी में जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन की 23.54 फीसदी और अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी की 12.56 फीसदी हिस्सेदारी है। एचडीएफसी की 9.02 फीसदी की हिस्सेदारी है। आईएलएंडएफएस को मौजूदा संकट से उबारने के लिए शनिवार को आरबीआई ने बैठक बुलाई थी। आईएलएंडएफएस के डूबने पर कई गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था (एनबीएफसी) के डूबने की आशंका है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि संकट में फंसी बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईएलऐंडएफएस अपनी परिसंपत्तियां बेचकर 60,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि एलआईसी कंपनी के राइट्स इश्यू में भागीदारी के जरिये अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तैयार है। शनिवार को बुलाई गई बैठक में आईएलऐंडएफएस के अध्यक्ष हेमंत भार्गव और जापान की ओरिक्स कॉर्प के शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। शेयरधारकों से 4500 करोड़ की मांग की मौजूदा नकदी संकट से उबरने के लिए कंपनी ने शेयरधारकों से 4,500 करोड़ रुपये की मांग की है। कंपनी में एलआईसी की सर्वाधिक 25.34 फीसदी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (7.67 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (6.42 फीसदी) की भी आईएलऐंडएफएस में मामूली हिस्सेदारी है। कंपनी ने इस महीने के मध्य से अपने कर्ज की अदायगी नहीं की है। आईएलएंडएफएस में भारतीय संस्थाओं की संयुक्त रूप करीब 49 फीसदी हिस्सेदारी है। राइट्स इश्यू से कंपनी को सहयोगी कंपनियों की फंड की मांग पूरी करने में मदद मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक आईएलएंडएफएस की कई सहयोगी कंपनियों ने भी अपने ऋण के पुनर्भुगतान में चूक की है। कंपनी 150 रुपये के भाव पर शेयर बेच सकती है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे कुछ शेयरधारक प्रीमियम पर कंपनी में निवेश करने को इच्छुक नहीं हैं।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2zDucKf

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत