
गांधीनगर की ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी इनफिबिम एवेन्यूस लिमिटेड (Infibeam Avenues) का शुक्रवार को 65 फीसदी टूट गया। शनिवार को कंपनी की होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से पहले इनफिबिम का शेयर गिरकर 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। कंपनी द्वारा सफाई दिए जाने के बावजूद शेयर में रिकवरी नहीं आई। कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 69 फीसदी फिसलकर 61.10 रुपए के भाव पर आ गया।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2OodLdi
Comments
Post a Comment