
ease of doing business: वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2018 की रैंकिंग की घोषणा कर दी। इसमें भारत की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। वर्ल्ड बैंक ने 190 देशों की इस रैंकिंग में भारत को 77वें स्थान पर रखा है। पिछले साल भारत की रैंकिंग 100 थी। भारत ने इस साल 23 रैंक का सुधार किया है। 2016 में थी 130 रैंक ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत का स्थान साल 2016 में 130 था। इसके बाद से मोदी सरकार ने इस रैंक को सुधारने के कई आमूलचूल कदम उठाया है, जिसका असर अब दिखने लगा है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2zfabZf
Comments
Post a Comment