केवल लेडीज के लिए हैं ये 5 टू व्हीलर्स, जानें क्या हैं खासियत

टू-व्‍हीलर कंपनि‍यों ने भारत की महि‍लाओं को टारगेट करते हुए कई मॉडल्‍स को मार्केट में उतारा है जि‍सका रि‍स्‍पॉन्‍स अब तक काफी बेहतरीन रहा है। इन टू-व्‍हीलर्स खासकर स्‍कूटर्स को महि‍लाओं के लि‍ए तैयार कि‍या गया है। इनका डि‍जाइन, लुक, कलर कम्‍बीनेशन, स्‍पेस से लेकर वजन और फयूल एफि‍शि‍यंसी को इस तरह से बनाया गया है कि‍ इन्‍हें महि‍लाओं के लि‍ए चलाना आसान हो। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ मॉडल्‍स के बारे में बता रहे हैं। महि‍लाओं के लि‍ए अलग फीचर्स टू-.व्‍हीलर्स कंपनि‍यों की ओर से महि‍लाओं को टारगेट करते हुए कई मॉडल्‍स को पेश कि‍या है। इनमें महि‍लाओं को ध्‍यान में रखते हुए कलर ऑप्‍शन, ग्राफि‍क डि‍जाइन के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, एक्‍स्‍ट्रा स्‍टोरेज स्‍पेस के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स दि‍ए गए हैं। 1. टीवीएस स्‍कूटी जेस्‍ट टीवीएस स्‍कूटी जेस्‍ट को मुख्‍य रूप से महि‍लाओं को टारगेट करते हुए ही पेश कि‍या गया है और यह एक मात्र ऐसा स्‍कूटर है जि‍से महि‍ला द्वारा हि‍मालया तक चलाया गया। स्‍टाइल और एफि‍शि‍यंसी के मामले में जेस्‍ट बि‍ल्‍कुल परफेक्‍ट है। इसका डि‍जाइन और कलर कम्‍बीनेशन के साथ स्‍पेस और फीचर्स महि‍लाओं को खास ऐहसास दिलाते हैं। स्‍कूटी जेस्‍ट में 110 सीसी, सिंगल सि‍लेंडर एयर कूल्‍ड इंजन है जोकि‍ 8 बीएचपी पावर और 9 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि‍ यह 62 कि‍मी प्रति‍ लीटर का माइलेज देती है। इसका वजह 98 कि‍लोग्राम रखा गया है। कीमत: 48,214 से 54391 रुपए दूसरे फीचर्स -11 सेकंड में 0 से 60 कि‍मी का पि‍कअप -19 लीटर का अंडर सीट स्‍टोरेज -यूएसबी स्‍मार्टफोन चार्जर -स्‍टाइलि‍श 3डी लोगो -पावरफुल अंडर सीटर स्‍टोरेज लाइट -4 कलर में उपलब्‍ध -डे टाइम रनिंग लाइट -स्‍टाइलि‍श रेड टेल लैम्‍प -टेक्‍सचर फ्लोर बोर्ड -ट्यूबलेस टायर्स

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2zhL6gl

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत