इस दिवाली करनी होगी जेब ढीली, LPG सिलेंडर 3 रुपए हुआ महंगा, आज से नई दरें लागू

तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 2.94 रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 60 रुपए का इजाफा किया है। नई दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं। कंपनियों के मुताबिक, यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने और करंसी में उतार-चढ़ाव की वजह से रेट बढ़ाने पड़े। इंडियन आॅयल काॅर्प (IOC) के मुताबिक, 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम बुधवार रात से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेंगे। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि है। तब से लेकर अब तक दाम 14.13 रुपये बढ़ गए हैं। इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2Ju0o6h

Comments

Popular posts from this blog

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

क्रेडिट मार्केट में मंदी, साल 2018 के मुकाबले कम तादाद में लिया गया लोन

15 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, अब हर महीने 1.5 लाख रु कर रहा है कमाई