
Stock Market: रुपए में मजबूती और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 209 अंक चढ़कर 34,651 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 55 अंक बढ़कर 10,442 के स्तर पर ओपन हुआ। दिग्गज शेयरों L&T (5.71%), M&M (1.72%), अडानी पोर्ट्स (1.54%), टाटा मोटर्स (1.43%) में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक सेक्टर में कमजोरी दिख रही है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2P19766
Comments
Post a Comment