अपने मोबाइल से कैसे बढ़ाएं कमाई, WhatsApp खुद देगा ट्रेनिंग

how to earn from whatsapp: whatsapp for business promotion of small businessmen|WhatsApp ने छोटे कारोबारियों के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है। WhatsApp ने कहा है कि वह कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर छोटे कारोबारियों (SMEs) को ट्रेनिंग देगा, ताकि कारोबारी उसके प्लेटफॉर्म का फायदा उठा कर अपनी कमाई बढ़ा सकें। CII के साथ पार्टनरशिप WhatsApp और CII मिलकर छोटे कारोबारियों के लिए बिजनेस कॉम्युनिकेशन बढ़ाने का काम करेंगे। इसके लिए CII के एसएमई टैक्नोलॉजी फेसिलिटेशन सेंटर का इस्तेमाल कया जाएगा। यह सेंटर नवंबर 2016 में शुरू हुआ था। किसी भी कोने में पहुंचना होगा आसान WhatsApp और CII ऐसे कंटेंट पर भी काम करेंगे, जिसे सरल भाषा में कारोबारियों तक पहुंचाया जा सके। CII की कार्यकारी निदेश नीरजा भाटिया ने कहा कि टैक्नोलॉजी सेंटर छोटे कारोबारियों को उनका बिजनेस बढ़ाने में सहायता करेगा। कारोबारी इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को देश के किसी भी कोने तक पहुंचाने में सक्षम होंगे। बयान के मुताबिक, WhatsApp बिजनेस एप के फीचर्स को कारोबारियों तक पहुंचाने के लिए ऑन ग्राउंड ट्रेनिंग दी जाएगी।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2EMwMCA

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत