
gurupurab, amritsar गुरूपुरब के मौके पर अमृतसर घूमने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जहां पर आप दुनिया भर में प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर के साथ-साथ, बाघा बार्डर और जलियावाला बाग घूम सकते हैं। साथ ही पंजाब के बेहतरीन खानों का भी स्वाद ले सकते हैं। अमृतसर घूमने के लिए टूर ऑपरेटर्स के साथ-साथ आप खुद भी बुकिंग का ऑप्शन देख सकते हैं। खुद की बुकिंग में फायदा यह है कि अमृतसर में बजट होटल के काफी ऑप्शन हैं, जिसकी वजह से आप दिल्ली से 2500-3000 रुपए में घूम सकते हैं। इसके अलावा टूर ऑपरेटर के जरिए भी 5500 रुपए में घूम सकते हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2R5bOR0
स्वर्ण मंदिर अमृतसर एक महान सौंदर्य और उदात्त शांति का स्थान है।मंदिर की वास्तुकला हिंदू और मुस्लिम दोनों कलात्मक शैलियों पर आधारित है, फिर भी दोनों का एक अनोखा समन्वय है। महाराजा रणजीत सिंह (1780-1839) के शासनकाल के दौरान, हरि मंदिर संगमरमर की मूर्तियों, सुनहरे सोने के गुलदस्ते और बड़ी मात्रा में कीमती पत्थरों से समृद्ध था।
ReplyDelete