30 रुपए में मेदांता अस्पताल के डॉक्टर से करा सकेंगे इलाज, अपोलो की सुविधा भी उपलब्ध

बड़े शहरों के अस्पतालों के इलाज से महरूम छोटे शहर एवं गांव के लोग अब मेदांता जैसे नामी अस्पताल के डॉक्टरों से सिर्फ 30 रुपए में अपना इलाज करा सकेंगे। छोटे शहरों से लेकर गांवों तक में चलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ मेदांता अस्पताल ने एक समझौता किया है। जल्द ही यह सेवा सीएससी पर शुरू हो जाएगी। मेदांता से हुआ करार सीएससी के सीईओ डी.सी. त्यागी ने मनी भास्कर को बताया कि दो दिन पहले मेदांता अस्पातल के साथ उनका करार हुआ है। इसके तहत सीएससी पर आने वाले मरीज मेदांता के डॉक्टरों की उपलब्धता के मुताबिक उनसे टाइम लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना इलाज करा सकेंगे। बदले में मरीज को सिर्फ 30 रुपए देने होंगे। त्याही ने बताया कि मेदांता अस्पताल यह काम अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत करना चाहता है, इसलिए सिर्फ 30 रुपए चार्ज कर रहा है। मेदांता के संस्थापक देश के मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहान है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2E207Yv

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत