बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, फरवरी के पहले सप्ताह में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दिल्ली के एक प्रकाशक की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किए गए हैं। प्रकाशक का कहना है कि उसकी एक किताब गॉडमैन टू टाइकून पर बाबा रामदेव ने आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके चलते हाई कोर्ट ने किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगा दी थी। प्रकाशक ने सुप्रीम कोर्ट से किताब के प्रकाशन पर लगी रोक हटाने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की एक खंडपीठ ने कहा, हम उत्तरदायी 1 (रामदेव) को नोटिस जारी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह में इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। क्यों लगाई गई रोक इससे पहले, रामदेव ने गॉडमैन टू टाइकून नामक पुस्तक के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस किताब में बाबा रामदेव की अनकही कहानी कही गई है। बाबा रामदेव की याचिका में कहा गया था कि इस किताब में उनके जीवन पर आधारित कुछ ऐसी सामग्री प्रकाशित की जा रही है, जो अपमानजनक है और उनके (बाबा रामदेव) आर्थिक हितों और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2zABoGH

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत