GDP ग्रोथ में गिरावट, दूसरे क्वार्टर में 8.2 के मुकाबले 7.1 फीसदी हुई

What is India GDP growth of second quarter, India Gross Domestic Product has gone down by 1.1 percent from last quarter|जुलाई-सितंबर के दूसरे क्वार्टर में देश की इकोनॉमी 7.1 फीसदी की दर से आगे बढ़ी, जो पिछले तीन क्वार्टर के मुकाबले धीमी है। पिछले क्वार्टर में GDP की ग्रोथ रेट 8.2 फीसदी थी। लेकिन अभी भी चीन के मुकाबले तेज है और दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई इकोनॉमी का टैग भारत के पास सुरक्षित है। 

 

पिछले साल के मुकाबले वृदि्ध 
शुक्रवार को सेंट्रल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के दूसरे क्वार्टर में देश की जीडीपी का साइज 7.1 फीसदी की दर से 33.98 लाख करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया था, जो एक साल पहले 31.72 लाख करोड़ थी। 

 

यह है तीन क्वार्टर की जीडीपी 
पिछले क्वार्टर (अप्रैल से जून) में देश की इकोनॉमी ने 8.2 फीसदी की दर से वृदि्ध हुई थी। जबकि जनवरी से मार्च 2018 में 7.7 फीसदी और अक्टूबर से दिसंबर 2017 में 7 फीसदी की दर से जीडीपी की ग्रोथ हुई थी। 



from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2U1hZYf

Comments

Popular posts from this blog

जेवराती मांग आने से महंगा हुआ सोना, एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई कीमत

15 हजार में शुरू हो जाएगा सेनेटरी नैपकिन बिजनेस, सरकार दे रही है 90% लोन

जनवरी में लॉन्च होगा दुनिया का पहला पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन, हो सकती है इतनी कीमत