Coronavirus grips SBI Card, stock debuts with 13% discount at Rs 658
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
The listing at discount was largely expected by analysts as they already said if the stock market crashed on Monday due to market weakness then the stock has to list at a discount.
आर्थिक मोर्चे पर मोदी को मिली थी बहुत ही खस्ताहाल विरासत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार ने 26 मई 2018 को अपने कार्यकाल के चार साल पूरे किए हैं। जब मोदी सत्ता संभाले थे उनको एक ऐसी खराब अर्थव्यवस्था मिली थी, जिसको वैश्विक और घरेलू दोनों निवेशकों ने मुंह मोड़ लिया था। यूं कहें तो निवेशकों का भरोसा डगमगाया था। निवेशक ही नहीं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भी रेटिंग को गिरा दिया था। अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होने की संभावना और बड़ी हो रही थी। केंद्र में पिछले सरकार के आखिरी कुछ वर्षों में वित्तीय और चालू खाता घाटे की बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति बढ़ने का दबाव, रुपये के गिरने से अर्थव्यवस्था में एक अभूतपूर्व उथल-पुथल देखा गया था। इसके साथ ही घोर पूंजीवादी व्यवस्था का बोलबाला था। कुछ खास लोगों के लिए देश के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन की छूट दी गई थी। ऐसे में मोदी के लिए एक खस्ताहाल अर्थव्यवस्था जहरीले प्याला के समान था। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पिछले चार में सरचनात्मक सुधार के कई कदम उठाए गए हैं। इसके चलते भारत जो दुनिया के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (जीडीपी ...
अगर आपको लो कॉस्ट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप हनी (शहद) प्रोसेसिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना पड़ेगा और सरकार भी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की तरफ से आपका पूरा सपोर्ट भी करेगी। दरअसल, सरकार KVIC के माध्यम से विलेज इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए 90 फीसदी लोन और 25 फीसदी सब्सिडी देती है और हनी हाउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट को विलेज इंडस्ट्री की कैटेगिरी में माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सरकार की मदद से अच्छा खासा बिजनेस चला सकता है। तैयार करें प्रोजेक्ट रिपोर्ट अगर आप लोन लेकर हनी हाउस बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। KVIC की वेबसाइट पर इस बिजनेस की मॉडल रिपोर्ट अपलोड की गई है। इस मॉडल रिपोर्ट के आधार पर आप खुद ही अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर अपने जिले में स्थित खादी कमीशन के जिला कार्यालय में अप्लाई कर सकते हैं। 2.45 लाख का करना होगा इंतजाम अगर आप KVIC के मॉडल प्रोजेक्ट को ही आधार मान लें तो आपको प्रोजेक्ट शुरू करने क...
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में देश का राजस्व घाटा 3.66 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पूरे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित बजट अनुमान का 52 प्रतिशत है। ये भी पढ़ें-बिना लाइसेंस कर सकेंगे कारोबार, सरकार ने जारी किया ड्राफ्ट अप्रैल-मई में 115340 करोड़ रुपए रहा शुद्ध राजस्व संग्रह सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी राजस्व आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के अप्रैल और मई महीने में शुद्ध कर राजस्व संग्रह 115340 करोड़ रुपए रहा है जबकि इस दौरान व्यय 512987 करोड़ रुपए रहा है। चालू वित्त वर्ष में सरकार ने राजस्व घाटा का लक्ष्य from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2FELUji
Comments
Post a Comment