The issue was subscribed only 50 percent on March 6, but since then it got stuck at those levels till March 16
from Moneycontrol IPO News https://www.moneycontrol.com/news/ipo-issues-open/coronavirus-impact-|-antony-waste-handling-cell-withdraws-rs-203cr-ipo_13584161.html
अगर आप सेनेटरी नेपकिन (sanitary napkin) बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार मुद्रा स्कीम के माध्यम से आपको 90 फीसदी लोन दे रही है। आप मात्र 15 हजार रुपए लगाकर सेनेटरी नेपकिन यूनिट लगा सकते हैं, जिससे आप पहले साल में 1 लाख 10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, जबकि अगले साल से आपका प्रॉफिट 2 लाख रुपए तक हो सकता है। जबकि हाल ही में सरकार ने जिस तरह सेनेटरी नेपकिन से जीएसटी समाप्त किया है, उससे आपके प्रॉफिट और बढ़ सकता है। 16X16 के कमरे में लगा सकते हैं यूनिट मुद्रा स्कीम के तहत जिन प्रोजेक्ट्स को लोन दिया जा सकता है, उनके लिए सरकार की ओर से कुछ प्रोजेक्ट्स रिपोर्ट तैयार की हैं। इसके लिए बकायदा स्टडी करने के बाद मुद्रा की वेबसाइट पर ये रिपोर्ट अपलोड की गई हैं। इनमें से एक है सेनेटरी नेपकिन बिजनेस। रिपोर्ट में रोजाना 1440 नेपकिन बनाने की यूनिट के बारे में बताया गया है, आठ नेपकिन एक पैकेट में पैक किए जाएं तो रोजाना 180 पैकेट का प्रोडक्शन किया जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप सेनेटरी नेपकिन का छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप केवल 16X16 फुट के कमरे में यह यूनिट लगा सकते हैं।...
चालू वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में क्रेडिट लेने वालों की संख्या में 21.7 फीसदी की वृद्धि हुई। यह आंकड़ा दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में काफी ज्यादा है। लेकिन साल 2018 की 26.3 फीसदी से काफी कम है। from Today's Top Business Hindi News Headlines From India and World - Money Bhaskar https://ift.tt/2Ni7PQ8
एक ओर जहां युवा इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट में अपना करियर बनाने पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे शख्स हैं जो खेती-बाड़ी में हाथ आजमा रहे हैं। इस क्षेत्र में वो न सिर्फ अपना करियर बना रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं। बिहार के रहने वाले कुमार पुरुषोत्तम ऐसे ही शख्स है जिन्होंने 15 हजार की नौकरी छोड़ वर्मीकम्पोस्ट (केंचुए से खाद) बनाने का अपना बिजनेस शुरू किया और आज वो मंथली 1.50 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अपना बिजनेस सरकारी ट्रेनिंग लेने के बाद शुरू किया था। from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2DIWKWW
Comments
Post a Comment