
परंपरागत खेती नहीं करना चाहते या फिर कम वक्त लेने वाला एग्रीकल्चर से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो आप मछलीपालन के बारे में सोच सकते हैं। मछलीपालन काफी आसान है और यह आपका काफी कम समय व देखभाल मांगता है। इसमें भी परंपरागत मछलीपालन की बजाए अगर आप फिश नर्सरी का काम शुरू कर दें तो आप सालभर में तीन बार अच्छी कमाई कर सकते हैं। कमाई कितनी करेंगे ये आपके तलाब के साइज पर डिपेंड करता है। मछली को बड़ा करके बेचने की बजाए नर्सरी बनाकर बच्चे बेचने में ज्यादा फायदा है, मछली के बच्चे एक रुपए से 3 रुपए के बीच में बिकते हैं। हम आपको इस बिजनेस का पूरा गणित बता रहे हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2LMgHvc
Yes
ReplyDeleteItis possible