Hem Securities has come out with its report on IRCTC. The research firm has recommended to "Subscribe#39;#39; the IPO in its research report as on September 27, 2019
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम्रपाली ग्रुप (Amrapali Group) के सीएमडी अनिल शर्मा (Anil Sharma) सहित तीन डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक आपराधिक मामले में यह कार्रवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स के मामले में सुनवाई कर रहा था। from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2Tpe2Pi
आर्थिक मोर्चे पर मोदी को मिली थी बहुत ही खस्ताहाल विरासत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार ने 26 मई 2018 को अपने कार्यकाल के चार साल पूरे किए हैं। जब मोदी सत्ता संभाले थे उनको एक ऐसी खराब अर्थव्यवस्था मिली थी, जिसको वैश्विक और घरेलू दोनों निवेशकों ने मुंह मोड़ लिया था। यूं कहें तो निवेशकों का भरोसा डगमगाया था। निवेशक ही नहीं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भी रेटिंग को गिरा दिया था। अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होने की संभावना और बड़ी हो रही थी। केंद्र में पिछले सरकार के आखिरी कुछ वर्षों में वित्तीय और चालू खाता घाटे की बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति बढ़ने का दबाव, रुपये के गिरने से अर्थव्यवस्था में एक अभूतपूर्व उथल-पुथल देखा गया था। इसके साथ ही घोर पूंजीवादी व्यवस्था का बोलबाला था। कुछ खास लोगों के लिए देश के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन की छूट दी गई थी। ऐसे में मोदी के लिए एक खस्ताहाल अर्थव्यवस्था जहरीले प्याला के समान था। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पिछले चार में सरचनात्मक सुधार के कई कदम उठाए गए हैं। इसके चलते भारत जो दुनिया के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (जीडीपी ...
नई दिल्ली। शहरी गरीबों को आवास देने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाईयू) की केंद्रीय स्वीकृति सह निगरानी समिति (सीएसएमसी) की शुक्रवार को बैठक हुई। हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 10 राज्यों में इस योजना के तहत 2.5 लाख से ज्यादा और घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई। इसके साथ इस योजना में अब तक 83.62 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी मिल चुका है। ये भी पढ़ें-जल्द सीधे गोदाम से अपनी फसल बेच सकेंगे किसान, बिचौलियों की होगीछुट्टी उत्तर प्रदेश को मिले सबसे ज्यादा घर 2.5 लाख from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2IWwzMU
Comments
Post a Comment